हर सांस की रक्षा – विश्व निमोनिया दिवस 2025

हर वर्ष 12 नवम्बर को मनाया जाने वाला विश्व निमोनिया दिवस बच्चों के जीवन की रक्षा और निमोनिया के खिलाफ वैश्विक एकजुटता का प्रतीक है। निमोनिया एक ऐसी बीमारी है जिसे टीकाकरण, समय पर उपचार और जागरूकता के माध्यम से पूरी तरह रोका जा सकता है।

संदेश – डॉ. शिवाजी कुमार, सचिव, एक्शन फॉर ऑल
विश्व निमोनिया दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि हर बच्चे को सांस लेने का अधिकार है। निमोनिया आज भी लाखों मासूमों की जान ले रहा है, जबकि इसे रोकने के सस्ते और प्रभावी उपाय उपलब्ध हैं। अब समय है कि हम सब मिलकर इस गंभीर स्वास्थ्य चुनौती के खिलाफ अभियान चलाएँ और हर बच्चे को स्वस्थ भविष्य का अवसर दें।

WorldPneumoniaDay #EveryBreathCounts #ActionForA

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top