यह गौरव और समावेशन का ऐतिहासिक क्षण है।
बिहार विशेष ओलंपिक परिवार की ओर से हम हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं —
बिहार सरकार, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, सामान्य प्रशासन विभाग (GAD), खेल विभाग, बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (BSSA) के महानिदेशक (DG Sports) तथा अपर मुख्य सचिव (ACS), सामान्य प्रशासन विभाग का —
विशेष ओलंपिक भारत – बिहार चैप्टर के खिलाड़ी श्री गजेन्द्र कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु।
श्री गजेन्द्र कुमार को Special Olympics World Summer Games 2023 (Berlin, Germany) में असाधारण प्रदर्शन के लिए समाहरणालय वैशाली में निम्न वर्गीय लिपिक (LDC) पद पर ₹1900 ग्रेड पे के साथ नियुक्त किया गया है।
यह उपलब्धि न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है, जो बौद्धिक एवं विकासात्मक दिव्यांगता से जुड़े खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का प्रतीक बनेगी।
हार्दिक बधाई श्री गजेन्द्र कुमार को तथा इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए Special Olympics Bharat परिवार को भी सलाम।
– डॉ. शिवाजी कुमार
अध्यक्ष, विशेष ओलंपिक भारत – बिहार
(Team Bihar Special Olympics)
